Followers

तुमने कह तो दिया

 यारो इश्क़ थोडा़ बहुत सब ने ही किया होगा वो चाहे किसी जानवर से हो या इंसान से मगर तकलीफ तो तब होती हैं जब वो आपका दिल तोड़ देता है। 



वाकई कभी-कभी किसी की एक छोटी और ओछी बात दिल में ऐसा घाव करती है जो भरता नहीं है। 

कुछ ऐसी ही कशमकश में लिखा एक दर्द भरा गीत पेश है आपकी ख़िदमत में -



तुमने कह तो दिया भूल जाओ भूलना इतना आसान है क्या, 

मरना बिन तेरे मुश्किल नहीं जीना बिन तेरे आसान है क्या।

सूख जाता है जब कोई शज़र छूट जाता है पत्तों का घर, 

टूटे पत्तों से जाकर के पूछो टूटना इतना आसान है क्या। 

                        मरना बिन तेरे मुश्किल नहीं...........

जाने कितनी दफा हम तुम एक दूजे से छुप छुप मिले, 

भूल जाते थे सिकवे सभी जब भी नैना से नैना मिले। 

इतने पहरो में मिलना कोई जान बोलो ना आसान है क्या। 

                         मरना बिन तेरे मुश्किल नहीं..........

याद तुमको वो वादे भी है क्या तुम थे मैं था और कोई नहीं,

जाने कितनी ही रातें बिताई मैं जगा तुम भी सोई नहीं।

इश्क़ की ऐसी लहरें उठी तैरना इतना आसान है क्या।

                         मरना बिन तेरे मुश्किल नहीं........

मैने माना था सब कुछ तुम्हें तुमने धोखा दिया क्यू मुझे,

तुम सजाओगी घर को मेरे हाय सपनो के दीपक बूझे। 

तेरे सपनो में डूबा था मैं डूबना इतना आसान है क्या। 

                       मरना बिन तेरे मुश्किल नहीं............

जिंदगी का जहर पी रहा हूँ बिन तेरे मैं भी जी तो रहा हूँ,

तुमने शहरो की रस्में निभाई मैं भी जख्मों को सी तो रहा हूँ। 

याद कर कर के आँसू बहाऊ भूलना इतना आसान है क्या ।

तुमने कह तो दिया भूल जाओ भूलना इतना आसान है क्या, 

मरना बिन तेरे मुश्किल नहीं जीना बिन तेरे आसान है क्या।

                               दशरथ रांकावत "शक्ति"

https://youtu.be/evJ7bmXzwGw




Comments

  1. बहुत शानदार कविराज......👌🥰

    ReplyDelete
  2. मर्म की विलक्षणता प्रकट करती काव्य रचना

    ReplyDelete

Post a Comment

बहुत धन्यवाद इस प्रोत्साहन के लिए

Popular posts from this blog

शायरी कैसे लिखें :- उर्दू शब्दकोश

नाम राज्य - एक कटु सत्य

आदमी इतना ओछा नहीं था 😒