Followers

आदमी इतना ओछा नहीं था 😒

 विगत कुछ समय से समाज की तस्वीर ऐसी बदली है जिसमें न केवल परिवार अपितु क्षेत्र और राष्ट्र तक को खंड खंड कर दिया है।

भारत में नैतिकता का इतना भीषण पतन होगा ये संस्कृति के सृजनकर्ता जानते थे आध्यात्म कहता है कि जब पाप अपने चरमोत्कर्ष पर पहुंचता है तब प्रलय की पृष्ठभूमि तैयार होती हैं।


इस कविता जो इसी प्रकार के पतन और प्रलय की चेतावनी का मिश्रण है प्रस्तुत है:-


भाग्य की लेखनी जब लिखी थी गई,

तब विधाता ने सोचा नहीं था।

आदमी इतना ओछा नहीं था......

लाख उपवास करके था पाया,

मास नौ भार ढोया तुम्हारा ।

भाग्य से छीन सुख देता था वो,

ऐसा कर्मठ पिता था तुम्हारा।

भाग्य को तूने घर से निकाला,

जन्मदाता थे बोझा नहीं था।

आदमी इतना ओछा नहीं था......

चार दिन की ये काया निराली,

आया खाली था जायेगा खाली।

है धरा का धरा पर धरा ही रहेगा,

सच सनातन क्यूं सोचा नहीं था।

आदमी इतना ओछा नहीं था.....

खेत झुलसे थे सारे तपन में,

चार छींटों की आशा थी मन में।

भाग्य में अन्न अंकुर सृजन था,

घोर घनघोर भेजें गगन में।

धान धन पा के तुम व्यर्थ फूले,

दीन दृग अश्रु पौछा नही था।

आदमी इतना ओछा नहीं था......

काल राक्षस खड़ा मुंह को खोले,

पुण्य कर्मों की ढाल बना लो।

पाप को त्याग देना जरूरी,

कर्म वेदी में खुद को जला दो।

काल देगा ना एक क्षण भी ज्यादा,

तुमने खुद को क्यूं खोजा नहीं था।

आदमी इतना ओछा नहीं था......

भाग्य की लेखनी जब लिखी थी गई,

तब विधाता ने सोचा नहीं था।

आदमी इतना ओछा नहीं था......

 ✍️ दशरथ रांकावत 'शक्ति'



Comments

  1. Casino - Spaon
    The Spaon Casino 카지노777 is home 카지노 사이트 주소 to two full-service and daily-service spa 넷마블바카라 tubs, a Jacuzzi, two barbershop, and a snack bar. The 온라인 카지노 합법 국가 spa offers the best 온라인바카라사이트 in quality services by

    ReplyDelete
  2. Top 5 best casinos that offer online slots for Australian players
    Aussie casino is one 플러스카지노검증 of the best online casinos with games 메리트 from Microgaming including popular slots, bingo 더존카지노고객센터 games, and video poker. 토토라이브스코어 But 라이브스코어

    ReplyDelete

Post a Comment

बहुत धन्यवाद इस प्रोत्साहन के लिए

Popular posts from this blog

शायरी कैसे लिखें :- उर्दू शब्दकोश

नाम राज्य - एक कटु सत्य